बीजिंग। निकटवर्ती चांगचुन स्थित विश्व की सुप्रसिद्ध जिलिन युनिवर्सिटी में में भारतीय विद्यार्थियों में स्वाईन फ्लु की पुष्टि हुई है।
नागौर जिले के सिंधलास निवासी यूनिर्वर्सिटी के विद्यार्थी डाॅ. रविशंकर बिश्नोई ने दूरभाष पर नागौर की आवाज को बताया कि जो भारतीय विद्यार्थी भारत से गए चीन गए थे, उनमें से आंध्रप्रदेश का विद्यार्थी स्वाईन फ्लू से प्रभावित था फिर उससे 5 विद्यार्थी भी सकारात्मक हो गए।
अब सभी भारतीय विद्यार्थियों को स्पेशल आईसीयूलेशन वार्ड में पूरी सुरक्षा और डाॅक्टर्स की टीम के साथ रखा हुआ है और यूनिवर्सिटी में अवकाश कर दिया गया है।
भारतीय विद्यार्थियों को एक बिल्डिंग में सुरक्षित किया हुआ है।बिल्डिंग को पुलिस सुरक्षा में रख गया है। साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि उनसे कोई नहीं मिल सकता और कोई अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जा सकता। अस्पताल में कुछ विद्यार्थियों को अलग से रखा हुआ है, उनसे कोई मिल तक नहीं सकता।
Saturday, September 12, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment