Friday, December 25, 2009

अखिल भारतीय धर्म एवं पर्यावरण चेतना यात्रा शुरु

नागौर। निकटवर्ती ग्राम श्रीबालाजी स्थित बिश्नोई सेवक संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय धर्म एवं पर्यावरण चेतना यात्रा का शुभारम्भ आज सुबह हुआ। यात्रा के संयोजक महावीर बिश्नोई ने बताया कि सुबह 10ः15 बजे शिव वैली होली होम्स के निदेशक श्री जितेन्द्र मोर, एवं मरूस्थल वनारोपण एवं चारागाह विकास विभाग नागौर के उप वन संरक्षक के. आर. काला ने दीप प्रज्जवलित कर जम्भेश्वर भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बिश्नोई सेवक संगीत प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने भजन प्रस्तुत किए। सभी यात्रियों को कुंकुम एवं चावल का तिलक लगाकर गाड़ियों में बिठाया गया। उसके बाद शिव वैली होली होम्स के निदेशक श्री जितेन्द्र मोर, एवं मरूस्थल वनारोपण एवं चारागाह विकास विभाग नागौर के उप वन संरक्षक के. आर. काला ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा की रवानगी की।
स्थानीय बीकानेर रोड़ सिथत न्यू रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया में मनोज कांकरिया, भोजराज सारस्वत, अश्विनी गहलोत, महेन्द्रकुमार रांकावत, शंकरलाल कच्छावा, बजरंगलाल (भाणु), धीरज सारस्वत, सुरेश देवड़ा, सुनिल सारस्वत सहित अनेकों उद्यमियों ने यात्रियों का (बच्चों सहित) माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी।
उसके बाद यात्रा का स्थानीय जोधपुर रोड़ भैरूनाडा स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में गौशाला के अध्यक्ष कुशालसिंह सांखला सहित गौशाला के कार्यकत्र्ताओं ने स्वागत किया। यात्रियों ने गौशाला का भ्रमण किया। यात्रियों को अल्पाहार कराया गया।
उक्त यात्रा 15 दिन तक देश के विभिन्न प्रांत, राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू, गोवा में धर्म तथा पर्यावरण चेतना पर भजन संध्या, हवन, गोष्ठी एवं सम्मेलनों का आयोजन करेगी। यात्रा का नेतृत्व हरचंदराम बिश्नोई कर रहे हैं।
यात्रा में अखिल भारतीय बिश्नोई पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई साहित्यकार, शिव वैली होली होम्स मुकाम की प्रतिनिधि श्रीमती सीमा जैन, चाणक्य काॅलेज गुड़गांव हरियाणा के प्रोफेसर डाॅ। तेजाराम बिश्नोई, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रोफेसर श्याम जाणी, बिश्नोई साधु स्वामी भानुप्रकाश, धर्म एवं पर्यावरण चेतना पर वक्ता के रूप में कार्यक्रमों में साथ हैं।

Thursday, December 24, 2009

धर्म एवं पर्यावरण चेतना यात्रा की रवानगी कल

नागौर। निकटवर्ती ग्राम श्रीबालाजी स्थित बिश्नोई सेवक संस्थान द्वारा अखिल भारतीय धर्म एवं पर्यावरण चेतना यात्रा का कल शुभारम्भ किया जाएगा। मरूस्थल वनारोपण एवं चारागाह विकास विभाग नागौर के उप वन संरक्षक के.आर. काला, शिव वैली होली होम्स मुकाम के निदेशक जितेन्द्र मोर हरी झण्डी दिखाकर दिनांक 25 दिसम्बर 2008 को सुबह 10ः15 बजे इस यात्रा को श्रीबालाजी से रवाना करेंगे। न्यू रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया नागौर में सुबह 11 बजे यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उसके बाद जोधपुर रोड़ स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में यात्रा में शामिल सभी सदस्यों द्वारा गौशाला का भ्रमण किया जाएगा। यात्रियों का स्वागत एवं अल्पाहार का कार्यक्रम गौशाला प्रांगण में होगा। यात्रा के संयोजक महावीर बिश्नोई ने बताया कि पर्यावरण एवं धर्म के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से 15 दिन का कार्यक्रम तय कर अखिल भारतीय धर्म एवं पर्यावरण चेतना यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा यहां से जोधपुर होते हुए पाली पंहुचेगी। शाम को कार्यक्रम होगा। उसके बाद गुजरात के अहमदाबाद, सूरत सहित विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण चेतना कार्यक्रम एवं भजन संध्या के आयोजन होंगे। महाराष्ट्र के मुम्बई (भयंदर), मुम्बई (कुम्हारवाड़ा), पुणे, नासिक आदि स्थानों पर आयोजन होगे। उसके बाद आंधप्रदेश के हैदराबाद, कर्नाटक, तमिलनाडू एवं गोवा में आयोजन होंगे। इस यात्रा में बिश्नोई सेवक संगीत प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थी बच्चों के साथ ही अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। विभिन्न राज्यांे में आयोजित कार्यक्रमों में वहां के स्थानीय वन विभाग के अधिकारी, वन्यजीव प्रेमी एवं पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। संयोजक ने बताया कि इस यात्रा की तैयारी गत एक माह से की जा रही है। संस्थान का एक दल यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी में 15 दिन पहले गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक व गोवा पंहुच गया था। यात्रा के दौरान धर्म प्रचार के लिए शाम के समय भजन संध्या, सुबह के समय पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन एवं दिन में पर्यावरण सम्मेलन एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। यात्रा का नेतृत्व हरचंदराम बिश्नोई कर रहे हैं। यात्रा में चाणक्य काॅलेज गुड़गांव हरियाणा के प्रोफेसर डाॅ. तेजाराम बिश्नोई, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रोफेसर श्याम जाणी, जैसलमेर के व्याख्याता मांगीलाल बिश्नोई ‘अज्ञात’, बिश्नोई साधु स्वामी भानुप्रकाश, अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘वृक्ष मित्र’ साहबराम बिश्नोई, राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री शिवराज जाखड़, नागौर के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई धर्म एवं पर्यावरण चेतना पर वक्ता के रूप में कार्यक्रमों में साथ रहेंगे।

Thursday, September 17, 2009

जाम्भोजी का आसोजी मेला शुरु, श्रद्धालुओं की भीड़

नागौर 17 सितम्बर। जिले के ग्राम पीपासर, उसके आगे बीकानेर जिले के ग्राम मुक्तिधाम मुकाम, समराथ्ल धोरा पर आसोज बदी अमावस्या को लगाने वाला मेला आज शुरु हो गया। पूरे भातरवर्ष से अने वाले बिश्नोई श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। भगवान जमभेश्वर की जन्मस्थली पीपासर पर बने मंदिर तथा साथरी के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। अखिल भारतीय श्री गुरु जम्भेश्वर सेवक दल के स्वयंसेवक मेले की व्यवस्थाओं में तैनात है। पक्षियों के लिए चुग्गा डालने, हवन करने, धोक लगाने की अलग अलग तरीके से व्यवस्थाएं की गई है। मंदिर के सामने प्रसाद, घी, तथा चुग्गों के लिए अनाज की दुकानें सज गई है। तपस्या स्थली समराथल धोरे पर सन्तों की व्यवस्था से मेले में चार चांद लग गए है। मंदिर के पास विशाल यज्ञ होता है उसके बड़े बड़े कुण्ड तैयार है। रात्रि जागरण पाहल आदि की व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है। समराथल के महन्त रामकिशनजी महाराज, चंद्रप्रकाश आश्रम के महन्त स्वामी छगनप्रकाश आदि संत मेले की व्यवस्थाओं को अतिसुंदर बनाने में मार्गदर्शन कर रहे हैं। मुक्तिधाम मुकाम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के महामंत्री रामसिंह पंवार सहित पूरी टीम मेले की व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। श्रद्धालुओं के लिए 25 लाख लीटर पानी का भण्डारण किया गया है। बीकानेर उरमूल डेयरी की तरफ से हरवक्त 30 हजार लीटर दूध के टेंकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। भोजन के लिए सेवकदल का निःशुल्क भाूजनालय चालू कर दिया गया है जिसमें एक लाख लोग एक साथ भोजन कर सकते हैं। सेवकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजलाल खीचड़ के अनुसार यह भोजनालय तीन दिन चलेगा, इसके साथ ही बारह माह चलने वाला भोजनालय भी बराबर चालू है। मेले में आवश्यक समान के अलग अलग मार्केट लगाये गये हैं। कृषि यंत्र, घरेलू सामान, कपड़ेे, जूते, फल, मनीहारी, साहित्य, संगीत सामग्री, घी, खोपरा, चूण आदि के अलग अलग दुकानें मेला कमेटी द्वारा आवंटित की गई है। सुंदर सजे हुए सामान को देखकर मेले की रौनक मनोहारी लग रही है। शांति व्यवस्था के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट नोखा तथा पुलिस वृत नोखा व बीकानेर की टुकड़ियां तैनात की गई है। मेले की आमसभा 18 सितम्बर को होगी जिसमें समाज के बड़े बड़े धर्मनेता, राजनेता, विद्वान, पत्रकार, साहत्यिकार और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। सुबह 120 सब्दों का सामूहिक पाठ होने के साथ ही पाहल वितरण होगा।

Wednesday, September 16, 2009

भगवान से भी बड़े हैं पेड़ -डाॅ. समित शर्मा

विश्व ओजोन परत संरक्ष्ण दिवस पर बोले जिला कलक्टर
नागौर। स्थानीय जिला परिषद सभागार में वन मण्डल नागौर द्वारा विश्व ओजोन परत संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक बाल मुकुन्द वर्मा ने ओजोन परत के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि मानव निर्मित कृत्रिम यौगिकों से निकलने वाली क्लोरीन व ब्रोमीन गैंस उपरी समतापमण्डल में पंहुच कर ओजोन परत को स्थाई रूप से हानि पंहुचाती है। मानव जीवन को सुरिक्षत रखने के लिए हानिकारक गैसों का उपयोग कम करना होगा। प्राणी मात्र का जीवन सुरक्षित हो,इसके लिए वन मण्डल नागौर द्वारा विश्व ओजोन परत संरक्षण सप्ताह मनाकर जो जागृति पैदा की है। इसका फायदा आम जन को मिलेगा। विशेषकर बच्चों में जो प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागृति लाई गई है। यह सराहनीय कदम है। उन्होनें उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे आज के आयोजन से मिले संदेश को जन जन तक पंहुचाए और हरसम्भव सहयोग देकर ओजोन परत का संरक्षण करें। उन्होनें प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया।
समारोह के अध्यक्ष जिले के नए कलक्टर डाॅ. समित शर्मा ने ओजोन परत के संरक्षण, पर्यावरण के संरक्षण व संतुलन तथा खेजड़ी पेड़ की रक्षा करने वाले 363 वीर बिश्नोई स्त्री पुरूष व बच्चों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और 279 वर्ष पहले हुई खेजड़ली बलिदान की घटना का स्थान, दिनांक व समय बताकर विस्तार से वर्णन प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने भगवान महावीर और पेड़ की कहानी सुनाकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। उन्होनें भारतीय संस्कृति में पेड़ की पूजा का महत्व उजागर किया और कहा कि पीपल की, बड़ की, तुलसी की पूजा करने वाले भारतीय पाश्चात्य संस्कृति में कहां चले गए? इस पर चिंतन करना आवश्यक हो गया है। उन्होनें जिले की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की समस्या को बताया। जिसके समाधान के लिए वृक्षारोपण को आवश्यक बताया। जिला कलक्टर ने खनि अभियंता को निर्देश दिए कि वे उन उद्यमियों से बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करवाएं जो अपना उद्योग चलाकर पर्यावरण को नुकसान पंहुचाते हैं। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में जिले में कम से कम एक लाख पौधे लगाए जावें। उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे एक एक पौधा जरूर लगाए। जिला कलक्टर ने वृक्षों की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और आरामशीनों के लाईसेंसों की जांच करने और उन पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
वन विभाग के उप वन संरक्षक के. आर. काला ने विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि 09 सितम्बर से शुरु किए गए ओजोन परत संरक्षण सप्ताह के दौरान जिले में वन विभाग के सात रेंज मुख्यालयों पर निम्बध लेखन, नारा लेखन, यथास्थान रंगीन चित्रकारी, नुक्कड़नाटक (ड्रामा), प्रश्नोतरी, आशुभाषण, माॅडल प्रर्दशनी, वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताआंे के माध्यम से छात्र, छात्राओं में ओजोन परत संरक्षण के प्रति जागृति पैदा करने के प्रयास किए गए।उन्होनें विश्व स्तर पर ओजोेन परत संरक्षण दिवस घोषित करने की जानकारी दी। ओजोन परत में छेद होने से पृथ्वी पर होने वाले नुकसान की ओर इंगित किया। श्री काला ने सप्ताह समापन समारोह में भाग लेने वाले सभी अतिथिगण, श्रोतागण, स्कूली विद्यार्थीगण और वन विभाग के स्टाफ, मीडियाकर्मियों का स्वागत किया।
बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. शंकरलाल जाखड़ ने ‘‘ ओजोन परत संरक्षण की आवश्यकता’’ पर प्रकाश डाला। उन्होनें ऐशो आराम की वस्तुओं का उपयोग कम करने की अपील की।
पर्यावरणविद् एवं अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने ‘‘ओजोन परंत संरक्षण के लिए पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वनों व वन्यजीवों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं उनकी सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी की आवश्यकता’’ पर विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि आज से 523 वर्ष, ग्यारह माह और पांच दिन पहले पर्यावरण के महानवेता ‘‘श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान’’ ने अपनी वाणी में ओजोन परत का वर्णन करते हुए वन्यजीवोें की सुरक्षा, वृक्षों की सुरक्षा पर जोर दिया था। उनके महान विचारों पर चलकर उनके अनुयायी आज भी पर्यावरण संरक्षण में समर्पित रहते हैं। यह जनभागीदारी का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होेनें उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि यथाशक्ति योगदान देकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखे। जिससे ओजोन परत का छेद पुनः बंद हो सकता है और मानव जीवन सुरक्षित हो सकता है।
डाॅ. सहदेव रिणवा ने ‘‘पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए ओजोन परत की महता व इस के संरक्षण मंे जनभागीदारी’’ विषय पर विचार प्रस्तुत किए।
प्रोफेसर पे्रमसिंह बुगासरा ने विश्व स्तर पर ओजोन परत के संरक्षण से सम्बन्धी बनाए गए नियमों पर प्रकाश डाला। उन्होनें बताया कि सन् 1987 में जो प्रयास किए गए। उसके बाद 5 बार संशोधन भी किया गया। आज विश्वस्तर पर ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाकर जागृति पैदा की जा रही है। वह प्राणीमात्र के लिए आवश्यक है।
नागौर जिले के खनि अभियंता जेपी जाखड़ ने कहा कि सूरज की घातक किरणों को रोकने के लिए वायुमण्डल में पृथ्वी से धरातल से ऊपर 10 से 40 किलोमीटर तक समतापमण्डल में ओजोन के अणु पाए जाते हैं। उनको सुरिक्षत रखना जरूरी है। वे सूर्य व पृथ्वी के बीच एक अदृश्य पर्दे के समान विद्यमान है। जो हानिकारक किरणों को रोककर जीवन को सुरक्षा प्रदान करती है। आज पृथ्वी पर जो जीवन दिखाई देता है। वह ओजोन परत के बिना रहना सम्भव नहीं है। प्राणीमात्र के खतरे को रोकने के लिए ओजोन परत का संरक्षित होना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बालमुकुंद वर्मा एवं समारोह के अध्यक्ष डाॅ. समित शर्मा ने वन विभाग द्वारा जारी ओजोन परत संरक्षण से सम्बन्धित ग्लोब एवं छतरीके चित्र से ओजोन परत को सुरक्षित रखने का संदेश देने वाले आकर्षक पोस्टर एवं स्टीकर्स का विमोचन किया।
समारोह के अंत में नागौर क्षेत्रीय वन अधिकारी महेन्द्रसिंह चैधरी ने सम्भागियों एवं अतिथिगण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन मोहम्मद शरीफ छींपा ने शेरों शायरी के साथ आकर्षक ढ़ंग से किया।
जिले भर से आए विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक बालमुकुंद वर्मा ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिले भर से आए वन विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अल्पाहार के बाद समारोह का विसर्जन किया गया।
जिला परिषद सभागार में ही समारोह के बाद उपवन संरक्षक के आर काला ने वन विभाग के स्टाफ की बैठक ली। उन्होनें वृक्षारोपण, नरेगा कार्य, वन्यजीवों की सुरक्षा, वनों की सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जारी किए।

Monday, September 14, 2009

कुलदीप बिश्नोई को स्वाइन फ्लू

हजकां सुप्रीमो और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भी स्वाइन फ्लू का शिकार हो गए हैं। कुलदीप के चचेरे भाई देवीलाल बिश्नोई के मुताबिक पिछले कुछ समय से लगातार विधानसभा चुनाव में टिकट लेने के इच्छुक नेता कुलदीप से मिल रहे थे, इसी दौरान वे बीमार हो गए।
उन्होंने कहा कि डॉक्टरी जांच में कुलदीप को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गई है। फिलहाल कुलदीप गुड़गांव—दिल्ली बॉर्डर पर स्थित अपने फार्म हाउस में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। बीमारी के चलते कुलदीप बिश्नोई के राजनीतिक दौरे रद्द कर दिए गए हैं।

लक्ष्मण बिश्नोई का सम्मान 16 को

नागौर। स्थानीय वन मण्डल द्वारा विश्व ओजोन परत संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहने पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष एवं पर्यावरणविद् श्री रामरतन बिश्नोई साहित्यकार के सुपुत्र लक्ष्मण बिश्नोई को जिला स्तरीय समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा।

लक्ष्मण बिश्नोई का सम्मान 16 को

नागौर। स्थानीय वन मण्डल द्वारा विश्व ओजोन परत संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहने पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष एवं पर्यावरणविद् श्री रामरतन बिश्नोई साहित्यकार के सुपुत्र लक्ष्मण बिश्नोई को जिला स्तरीय समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा।

Saturday, September 12, 2009

चीन में भारतीय विद्यार्थी में स्वाईन फ्लू

बीजिंग। निकटवर्ती चांगचुन स्थित विश्व की सुप्रसिद्ध जिलिन युनिवर्सिटी में में भारतीय विद्यार्थियों में स्वाईन फ्लु की पुष्टि हुई है।
नागौर जिले के सिंधलास निवासी यूनिर्वर्सिटी के विद्यार्थी डाॅ. रविशंकर बिश्नोई ने दूरभाष पर नागौर की आवाज को बताया कि जो भारतीय विद्यार्थी भारत से गए चीन गए थे, उनमें से आंध्रप्रदेश का विद्यार्थी स्वाईन फ्लू से प्रभावित था फिर उससे 5 विद्यार्थी भी सकारात्मक हो गए।
अब सभी भारतीय विद्यार्थियों को स्पेशल आईसीयूलेशन वार्ड में पूरी सुरक्षा और डाॅक्टर्स की टीम के साथ रखा हुआ है और यूनिवर्सिटी में अवकाश कर दिया गया है।
भारतीय विद्यार्थियों को एक बिल्डिंग में सुरक्षित किया हुआ है।बिल्डिंग को पुलिस सुरक्षा में रख गया है। साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि उनसे कोई नहीं मिल सकता और कोई अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जा सकता। अस्पताल में कुछ विद्यार्थियों को अलग से रखा हुआ है, उनसे कोई मिल तक नहीं सकता।

Monday, August 31, 2009

श्रीबालाजी में वन महोत्सव मनाया

नागौर 31 अगस्त। निकटवर्ती ग्राम श्रीबालाजी में सीगड़ बास स्थित वीर हनुमान मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीम के
पौधे लगाकर उप वन संरक्षक के.आर. काला ने वन महोत्सव की शुरुआत की।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई, जिला महासचिव महावीर बिश्नोई, सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय के निदेशक रामधन माल, रवि सोढ़ा, भागीरथ, ओमप्रकाश, सत्यनारायण सोढ़ा, ग्रामीण शिवनारायण सीगड़, हरचंदराम सीगड़ वन विभाग के दीपाराम जांगू, सुखराम आदि ने एक एक पौधे लगाए।
बिश्नोई सेवक संगीत प्रशिक्षण संस्थान के बच्चों को वृक्ष लगाने का प्रशिक्षण के. आर. काला ने दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाये गये पौधों की देखरेख करने का जिम्मा उक्त संस्थान के विद्यार्थियों को सौंपा गया।
इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने पेड़ों तथा पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने हरित राजस्थान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रेरणा दी।
के.आर. काला ने कहा कि वृक्ष प्राणवायु देते हैं। छाया देते हैं। मनुष्य जीवन को व्यवस्थित जीने की शिक्षा भी पेड़ों से मिलती है। पेड़ जहरीली गैसों का अवशोषण करके आॅक्सीजन का विसर्जन करते हैं।
उन्होनें राज्य सरकार द्वारा चलाये गये हरित राजस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। नागौर जिले में सघन वृक्षों का अभाव होने पर चिंता जताई और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की महत्ती आवश्यकता प्रतिपादित की।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने प्रकृति संतुलन के लिए पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। बिश्नोई धर्म के संस्थापक भगवान जम्भेश्वर द्वारा बताए गए 29 नियमों में ‘‘जीव दया पालणी रूंख लीलो नहीं घावै’’ का महत्व बताया।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिला महासचिव महावीर बिश्नोई ने आभार ज्ञापित किया।

Sunday, August 30, 2009

खेजड़ली में भरा शहीदी मेला

मेले के दौरान मंच पर कार्यकत्र्ताओं में मामूली झड़प
जोधपुर, 30 अगस्त। अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा एवं खजेड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पेड़ो की रक्षार्थ 363 लोगों के बलिदान से अनुप्राणित धरती पर प्रतिवर्ष भादवा सुदी दसमी को आयोजित खेजड़ली शहीदी मेला रविवार को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष एवं लूणी विधायक बाबु मलखानसिंह ने बताया कि सुबह 8ः00 बजे समाज के हजारों लोगों ने हवन में सामुहिक आहुतियां दी। हवन के बाद ध्वजारोहरण कर मेले की शुरुआत की गई। मुख्य समारोह सुबह 11 बजे शुरू हुआ। जिसमें स्थानीय सरपंचों का सम्मान किया गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने मेले में हुड़दंग मचा दिया। झगड़ा शुरु किया। विधायक ने बताया कि हमनें बीचबचाव कर मामला शांत किया। इस दौरान जोधपुर सांसद श्रीमती चंद्रेशकुमार की तबीयत खराब हो गई वो फटाफट मंच से उतर कर कार में बैठकर रवाना हो गई। 15 मिनट बाद वो वापिस आ गई। समारोह के दौरान राजस्थान सरकार के वन एवं खनिज मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि पूरे देश में शहीदों की धरती के नाम से विख्यात खेजड़ली सदैव के लिए वंदनीय है। खेजड़ली गांव का नाम देश, दुनिया, हर धर्म में सम्मान का स्थान रखता है। प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में लाखो लोग पर्यावरण व नशे के विरूद्व संकल्प लेकर जाते है। राज्य सरकार ने भी हरित राजस्थान के माध्यम से हर क्षेत्र में आह्वान किया है। खेजड़ली के माध्यम से ही सीख निकलकर पूरे राजस्थान को हरा-भरा बनाने की ओर बढ़ी है। बार-बार अकाल, सूखा जैसे संकट सामने खड़े हैं तथा इन चुनौतियों का सामना केवल वनों व पेड़ों की बढौतरी से हो सकता है।उन्होंने कहाकि खेजड़ली शहीदी स्मारक के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राशि के अनुरूप कार्यो का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने अमृतादेवी की स्मृतियंा राज्य के सभी क्षेत्रों में समान रूप से प्रसारित रहनी चाहिए।
जोधपुर की संासद श्रीमती चन्द्रेश कुमारी ने कहा कि विश्नोई समाज ने वन बचाओं एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। इसी का सभी समाज को अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की मंशा जाहिर करते हुए कहाकि विशेष तौर पर शुद्ध पानी के लिए ‘प्लास्टिक हटाओ-राजस्थान बचाओं‘ की पुरजोर प्रयास होने चाहिए। उन्होंने संासद कोष से दस लाख रूपए खेजड़ली में विकास कार्यो के लिए घोषणा की।
लूणी के विधायक बाबू मलखानसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और खेजड़ली के विकास के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संासद कोष के साथ ही जन सहयोग से मंच व पंडाल के कार्य में 57 लाख रूपए व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि स्वयं के विधायक कोष से 4 लाख रूपए दिए जाएंगे। इसके साथ वर्तमान संासद कोष से 10 लाख सहयोग लिया जाएगा।
पूर्व भाजपा सांसद जसवंतसिंह बिश्नोई ने कहा कि पूरे विश्व में खेजड़ली की शहीदी पवित्र स्थली अनुकरणीय है। अमृतादेवी ने ही इस धरती पर कहा था कि सर काटने से भी पेड़ बचता है तो यह सस्ता रास्ता है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के विरूद्व संकल्प करने का आह्वान करते हुए विशेष रूप से गुरू जंाभोजी के बताए 29 नियमों की पालना करने पर बल दिया।
उक्त समारोह में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमानराम जाणी बिश्नोई, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष साहबराम बिश्नोई ‘‘वृक्ष मित्र’’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश राहड़, प्रदेश महामंत्री अनिल धारणियां,भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हनुमानराम विश्नोई, जांभा मंदिर के अध्यक्ष हीराराम विश्नोई, पूर्व नगर विकास न्यासी धर्मेन्द्र बेनिवाल, डेयरी के अध्यक्ष रामलाल, पूर्व विधायक सुखराम, पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, पब्बाराम ढाका, पूर्व विधायक जुगल काबरा ने भी विचार व्यक्त किए।

शिकारियों की जमानत अर्जी फिर खारिज

सुरपालिया पुलिस ने पकड़ा था अधपका मांस सहित
नागौर। जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के ग्राम कांगसिया के हड़मानराम नायक तथा सुरजाराम और ग्राम गोरेरा के सीताराम बंदूक की गोली से शिकार कर मांस पकाने का प्रयास कर रहे थे उस समय गत 21 अगस्त को थानाधिकारी भगवानसिंह हेड कांस्टेबल दलपतसिंह, कांस्टेबल बजरंग माल बिश्नोई, तिलोकराम, हिम्मताराम, ओमप्रकाश ने दबिश देकर पकड़ा था। शिकारियों के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षाण् अधिनियम कीधारा 9/51 में मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। अवैध बंदूक जब्त कर आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 भी जोड़ दी थी। शिकारियों के कब्जे से हिरण का अधपका मांस, सींग, खुर व हड्डियां बरामद की थी। मुलजिमों ने जायल न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाई थी मगर खारिज हो गई। 28 अगस्त को नागौर एडीजे कोर्ट में फिर अर्जी लगाई मगर नागौर में भी शिकारियों की अर्जी खारिज कर तीनों को ही जेल भेज दिया है। अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने ऐसी ठोस कार्यवाही के लिए सुरपालिया पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Saturday, August 29, 2009

अमर शहीदी खेजड़ली मेला कल

जोधपुर। जिले के ग्राम खेजड़ली में अमर शहीद 363 बिश्नोईयों के शहीदी दिवस पर मेले का आयोजन प्रतिवर्ष भादवा सुदी दसमी को भरता है। उक्त मेले का आयोजन अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा एवं खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होता है। संस्थान के अध्यक्ष एवं लूणी विधायक ‘‘बाबू’’ मलखानसिंह बिश्नोई ने बताया कि आज रात्रि को जम्भेश्वर भगवान के रात्रि जागरण का आयोजन है। कल सुबह 8.00 बजे हवन व ध्वजारोहण के साथ मेले की शुरुआत की जाएगी। विधायक ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा। ‘‘बाबू’’ मलखानसिंह ने बताया कि अमर शहीदों की स्मृति में आयोज्य इस मेले के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा व वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया जाएगा।

बिश्नोई को माथ्ुर अवार्ड

जयपुर। राजेश बिशनोई (भादू) को आगामी 6 सितम्बर को मथुरादास माथुर की जयंती पर ‘‘मथुरादास माथुर अवार्ड’’ से नवाजा जायेगा पुरस्कार के लिए खिलाडियों का चयन पूर्व रणजी खिलाडी वेद आहूजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है ।बिश्नोई को राजस्थान की टीम में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ये अवार्ड दिया जा रहा है राजस्थान ब्लूज क्लब की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में सीनियर वर्ग में बिश्नोई को चुना गया है।क्लब के सचिव देवराज सिंह समिति के कन्वीनर थे।सीनियर वर्ग में चयनित बीकानेर के बिश्नोई ने गत सत्र में रणजी वनडे टूर्नामेंट में 50.50 की औसत से 202 रन बनाए थे। रणजी ट्राॅफी में पांच मैचों की आठ पारियों में 230 रन बनाए। श्री विश्नोई ने गत दिनों आस्ट्रेलिया की जमीन पर राजस्थान की टीम की तरफ से नाबाद शतक 114 रन की बदौलत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने न्यू साउथ वेल्स को 53 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर आस्ट्रेलिया के मेकाय में आयोजित पावर एजुकेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया तथा उल्लेखनीय है की आईपीएल 2009 रोयल बंगलौर से भी खेले थे ओर काफी सराहनीय प्रदर्शन किया था।

Wednesday, August 26, 2009

हजका बीएसपी में हो गया सीटों का बंटवारा

चंडीगढ़. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हजकां व बसपा के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बीच बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। गठबंधन अब 20 सितंबर को जींद में महारैली करेगा। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई और बसपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी मानसिंह मनहेड़ा ने कहा, भीड़ जुटाने की दृष्टि से 1966 में हरियाणा के गठन के बाद की यहसबसे बड़ी रैली होगी। इन दोनों का कहना था कि महागठबंधन के लिए भाजपा व इनेलो की ओर से प्रस्ताव आ रहे हैं, लेकिन किसी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, हजकां बसपा का समझौता दलों का नहीं, दिलों का समझौता है। मनहेड़ा ने कहा, बेशक हजकां-बसपा ने 50 और 40 सीटें बांट ली हैं, लेकिन दोनों पार्टियां साझा चुनाव अभियान चलाएंगी। गठबंधन ने तय किया है कि सत्ता में आए तो कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे। अनुसूचित जाति का होगा डिप्टी सीएम, मायावती तय करेंगी नाम। भंग विधानसभा में भी हजकां व बसपा के पास एक-एक सीट थी। इन सीटों पर हजकां लडेगी विधान सभा चुनाव 1 आदमपुर, 2 नलवा, 3 हांसी, 4 हिसार, 5 उकलाना, 6 नारनौंद, 7 उचाना, 8 बवानी खेड़ा, 9 फतेहाबाद, 10 रतिया, 11 सिरसा, 12 डबवाली, 13 रानिया, 14 ऐलनाबाद, 15 दादरी, 16 बाढ़ड़ा, 17 लोहारू, 18 महेंद्रगढ़, 19 नारनौल, 20 अटेली, 21 नांगल चैधरी, 22 बावल, 23 बादशाहपुर, 24 गुड़गांव, 25 पृथला, 26 बल्लभगढ़, 27 पलवल, 28 होडल, 29 कालका, 30 पंचकूला, 31 अम्बाला छावनी, 32 यमुनानगर, 33 थानेसर, 34 पिहोवा, 35 गुहला-चीका, 36 कैथल, 37 करनाल, 38 इंद्री, 39 सोनीपत, 40 गोहाना, 41 खरखौदा, 42 बरौदा, 43 जींद, 44 पानीपत (शहरी), 45 रोहतक, 46 महम, 47 गढ़ी सांपला किलोई, 48 बहादुरगढ़, 49 बेरी और 50 बादली। इन सीटों पर बसपा लडेगी विधान सभा चुनाव 1 सोहना, 2 पटौदी, 3 नूंह, 4 ओल्ड फरीदाबाद, 5 फिरोजपुर झिरका, 6 इसराना, 7 एनआईटी फरीदाबाद, 8 बरवाला, 9 कलायत, 10 असंध, 11 गन्नौर, 12 किलयांवाली, 13 शाहाबाद, 14 समालखा, 15 पुन्हाना, 16 तोशाम, 17 नारायणढ़, 18 हथीन, 19 टोहाना, 20 कोसली, 21 राई, 22 लाडवा, 23 कलानौर, 24 बड़खल, 25 नरवाना, 26 सफीदों, 27 नीलोखेड़ी, 28 जुलाना, 29 भिवानी, 30 मुलाना, 31 घरौंडा, 32 पानीपत (ग्रामीण), 33 झज्जर, 34 अम्बाला सिटी, 35 पूंडरी, 36 तिगांव, 37 साढौरा, 38 जगाधरी, 39 रादौर और 40 रेवाड़ी। उक्त जानकारी हरियाणा जनहित कांग्रेस (भजनलाल) के यूथ लीडर सुनिल बिश्नोई ने दी।