सुरपालिया पुलिस ने पकड़ा था अधपका मांस सहित
नागौर। जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के ग्राम कांगसिया के हड़मानराम नायक तथा सुरजाराम और ग्राम गोरेरा के सीताराम बंदूक की गोली से शिकार कर मांस पकाने का प्रयास कर रहे थे उस समय गत 21 अगस्त को थानाधिकारी भगवानसिंह हेड कांस्टेबल दलपतसिंह, कांस्टेबल बजरंग माल बिश्नोई, तिलोकराम, हिम्मताराम, ओमप्रकाश ने दबिश देकर पकड़ा था। शिकारियों के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षाण् अधिनियम कीधारा 9/51 में मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। अवैध बंदूक जब्त कर आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 भी जोड़ दी थी। शिकारियों के कब्जे से हिरण का अधपका मांस, सींग, खुर व हड्डियां बरामद की थी। मुलजिमों ने जायल न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाई थी मगर खारिज हो गई। 28 अगस्त को नागौर एडीजे कोर्ट में फिर अर्जी लगाई मगर नागौर में भी शिकारियों की अर्जी खारिज कर तीनों को ही जेल भेज दिया है। अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने ऐसी ठोस कार्यवाही के लिए सुरपालिया पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Sunday, August 30, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कहते हैं की दुनिया में है सुखनवर बहुत अच्छे
ReplyDeleteपर ग़ालिब का है अंदाज ए बयां और
बहुत ही अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आके बधाई हो आपको ब्लॉग जगत में आने पर निरन्तरता बनाये रखे