Saturday, August 29, 2009
बिश्नोई को माथ्ुर अवार्ड
जयपुर। राजेश बिशनोई (भादू) को आगामी 6 सितम्बर को मथुरादास माथुर की जयंती पर ‘‘मथुरादास माथुर अवार्ड’’ से नवाजा जायेगा पुरस्कार के लिए खिलाडियों का चयन पूर्व रणजी खिलाडी वेद आहूजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है ।बिश्नोई को राजस्थान की टीम में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ये अवार्ड दिया जा रहा है राजस्थान ब्लूज क्लब की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में सीनियर वर्ग में बिश्नोई को चुना गया है।क्लब के सचिव देवराज सिंह समिति के कन्वीनर थे।सीनियर वर्ग में चयनित बीकानेर के बिश्नोई ने गत सत्र में रणजी वनडे टूर्नामेंट में 50.50 की औसत से 202 रन बनाए थे। रणजी ट्राॅफी में पांच मैचों की आठ पारियों में 230 रन बनाए। श्री विश्नोई ने गत दिनों आस्ट्रेलिया की जमीन पर राजस्थान की टीम की तरफ से नाबाद शतक 114 रन की बदौलत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने न्यू साउथ वेल्स को 53 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर आस्ट्रेलिया के मेकाय में आयोजित पावर एजुकेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया तथा उल्लेखनीय है की आईपीएल 2009 रोयल बंगलौर से भी खेले थे ओर काफी सराहनीय प्रदर्शन किया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment