Saturday, August 29, 2009

अमर शहीदी खेजड़ली मेला कल

जोधपुर। जिले के ग्राम खेजड़ली में अमर शहीद 363 बिश्नोईयों के शहीदी दिवस पर मेले का आयोजन प्रतिवर्ष भादवा सुदी दसमी को भरता है। उक्त मेले का आयोजन अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा एवं खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होता है। संस्थान के अध्यक्ष एवं लूणी विधायक ‘‘बाबू’’ मलखानसिंह बिश्नोई ने बताया कि आज रात्रि को जम्भेश्वर भगवान के रात्रि जागरण का आयोजन है। कल सुबह 8.00 बजे हवन व ध्वजारोहण के साथ मेले की शुरुआत की जाएगी। विधायक ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा। ‘‘बाबू’’ मलखानसिंह ने बताया कि अमर शहीदों की स्मृति में आयोज्य इस मेले के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा व वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment